Share Market kya hota hai?

Share Market kya hota hai?( शेयर मार्केट क्या होता है ? )

अक्सर लोग शेयर मार्केट का नाम सुनते ही डर जाते है, क्यू की बचपन से ही अपने से बड़े लोगों को सुनते आए है की शेयर बाजार एक जुआ है, इसमे कभी भी पैसे नहीं लगाने चाहिए। और तो और कई बार हमने लोगों से सुना है की जो शेयर मार्केट मे पैसे लगता है, उसे कंगाल होने मे ज्यादा वक्त नहीं लगता। यह भी सुना है, की शेयर मार्केट मे निवेश कर वह बहुत अमीर बन गया है। इसी वजह से लोग शेयर मार्केट को सदियों से जुआ का नाम लेकर बुलाते है। इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे –

  • शेयर मार्केट क्या होता है ?
  • शेयर मार्केट कैसे काम करता है ?
  • क्या शेयर मार्केट मे निवेश करना सही है ?
  • क्यू लोग शेयर मार्केट को जुआ कहते है ?

what is the share market ? (शेयर मार्केट क्या होता है ?)

शेयर मार्केट एक जगह होती है जहाँ लोग अपने पैसे को कंपनियों में निवेश करते हैं। जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के मालिक या हिस्सेदार हो जाते हैं, आसान शब्दों मे बताऊ तो,

आपके पास एक बहुत बड़ा चॉकलेट की कंपनी है। अब आपका दोस्त भी इसके हिस्सेदार बनना चाहता है, तो वह आप को कुछ पैसे दे कर आप के कंपनी का कुछ हिस्सा ले लेता है। आप अपने कंपनी का  कुछ हिस्सा अपने दोस्त को बेच देते हैं। अब आपके दोस्त को आपके कारखाने का हिस्सा मिलता है और वह भी आपके साथ कारोबार करता है।

शेयर मार्केट भी इसी तरह काम करता है, जहाँ लोग कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदते और बेचते हैं, जिससे कंपनियों का मूल्य बढ़ता और घटता है। यह सब लेन देन भारत के जाने माने सेंसेक्स जैसे NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) के माध्यम से होता है।

share market kaise kam karta hai ? (शेयर मार्केट कैसे काम करता है ?)

 शेयर मार्केट शुरू होता है, जब कंपनियाँ अपने हिस्सेदारी के लिए शेयर बेचने का निर्णय लेती हैं। उसके लिए उस कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्ट होना पड़ता है। जिससे की वह कंपनी अपने शेयर यानी अपने हिस्से को आम लोगों मे बाट सके और उन बिके हुवे शेयर से जो पैसे मिले है उन्हे अपने कंपनी मे लगा सके।

वे लोग जो कंपनियों में रुचि रखते हैं, वे अपने पसंदीदा कंपनियों के शेयर खरीदते हैं।शेयर खरीदने वाले लोग उम्मीद करते हैं कि उनके निवेश का मूल्य बढ़ेगा। मतलब जब कंपनी का विकास होगा तब, उनके किए हुवे निवेश भी बढ़ेंगे। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है, और लोग अपने निवेश को संपन्नता या असफलता के आधार पर शुरू करते रहते हैं।

kya share market me invest karna sahi hai ? (क्या शेयर मार्केट मे निवेश करना सही है ?)

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले ध्यानपूर्वक सोचें और अपने आर्थिक लक्ष्यों के अनुसार निर्णय लें। यदि आप जोखिम उठा सकते हैं और अच्छे तरीके से अध्ययन करके निवेश करने की क्षमता रखते हैं, तो शेयर मार्केट में निवेश करना सही हो सकता है। 

परंतु यदि आप केवल लोगों के बताए हुवे बातों पे और न्यूज पर भरोसा कर के निवेश करते है तो आप बहुत बड़े आर्थिक मुसीबत मे पड़ सकते है। यदि आपका लक्ष्य है अधिक लाभ कमाना और आप शेयर बाजारमार्केट मे जोखिम उठा सकते हैं, तो शेयर मार्केट में निवेश करना सही हो सकता है। लेकिन यदि आपका लक्ष्य निवेश का सुरक्षित उपयोग है,या फिरआप थोडा भी जोखिम नहीं लेना चाहते है,  तो आपको अन्य विकल्पों पर ध्यान देना चाहिए।

 शेयर मार्केट में निवेश करने के साथ ही जोखिम भी बढ़ जाता है। यदि मार्केट मे किसी भी प्रकार से गिरावट आती है, तो आपका निवेश नुकसान मे जा सकता है। इसी लिए बिना सोचे समझे और बिना इसके नॉलेग के इसमे अपना पैसा न निवेश करे। 

share market ko jua kyu kahte hai? ( शेयर मार्केट को जुआ क्यू कहते है ? )

 शेयर मार्केट को कुछ लोग जुआ कहते हैं, क्यों कि यह एक आर्थिक बाजार है जिसमें निवेश करने पर लाभ या हानि दोनों ही हो सकता है। यहाँ लोगों को ध्यान देने की जरूरत होती है, कि शेयरों की कीमतें बाजार के किसी न किसी  प्रभावों के कारण बदलती रहती हैं, जिससे उन्हें निवेश करने पर जोखिम भी होता है।

इसलिए, कुछ लोग इसे जुआ कहते हैं, क्योंकि निवेश करने वाले कई बार लोग दूसरों के कहने पर निवेश करते है तो कुछ लोग भाग्य के भरोसे होते हैं, और उनका निवेश उनके लिए लाभदायक या नुकसानदायक इनमे से कुछ भी हो सकता है। परंतु ज़्यादत तर जो लोग जो की भाग्य के भरोसे होते है, जिन्हे मार्केट का कोई ज्ञान नहीं होता है, वे ही लोग मार्केट को जुआ कहते है। क्यू की वे शेयर मार्केट को जुआ की तरह ही देखते है। 

 “शेयर मार्केट में निवेश करना वित्तीय जोखिम के साथ आता है। निवेश करने से पहले, कृपया समझें कि शेयरों की कीमतें बाजार के प्रभावों के कारण बदल सकती हैं और आपके पूंजी का नुकसान हो सकता है। निवेश करते समय अपनी खुद की विश्वसनीयता और अनुभव का उपयोग करें। हम किसी भी निवेश के परिणामों के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।”

Leave a comment

Exit mobile version