शेयर मार्केट कैसे सीखे : ( share market kaise sikhe ?)
हम जानने वाले है की ..
- शेयर मार्केट कैसे सीखे ?
- शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ?
- शेयर मार्केट कैसे शुरू करे ?
#1. शेयर मार्केट कैसे सीखे ? ( How to learn about the share market ? )
- शेयर मार्केट सीखने के लिए, सबसे पहले आपको उसके बेसिक्स को समझना बहुत जरूरी है। जैसे कि शेयर बाजार में निवेश का मतलब, कंपनियों के शेयरों की खरीदारी कैसे करें,देखा जाए तो शेयर खरीदना बेहद आसान है पर सही तरह के शेयर का चुनाव कर पान मुस्किल ,और इसके अलावा आप को अपने निवेश पर होने वाले लाभ और हानी पर कितना रिस्क ले और उस रिस्क को कैसे मैनेज करे, शेयर बाजार में अनुभव के साथ इस क्षेत्र मे समय बिताने के महत्व को समझना होगा। बिना मार्केट मे समय बिताए आप मार्केट मे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे इस लिए शुरुआ के दो – तीन साल मार्केट के बेसिक्स को जानना बेहद जरूरी है।
- आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कंपनियों के व्यवसाय, उत्पाद, और आर्थिक स्थिति का अध्ययन करना होगा। साथ ही साथ, शेयर बाजार की टर्मिनोलॉजी (बुल मार्केट, बेयर मार्केट, लॉन्ग पोजीशन, शॉर्ट पोजीशन, निफ्टी और सेंसेक्स) को समझना भी जरूरी है। केवल शेयर मार्केट मे पैसे लगाने से आप मुनाफा नहीं कमा सकते इसके लिए आप को कंपनी के फन्डामेंटल के साथ साथ उसके चार्ट को भी देखना होता है। ताकि आप अपने निवेश पर अच्छा खास व्याज काम सके। कंपनी के कितना व्यवसाय किया ,कंपनी ने कितना कर्जा लिया, कंपनी के पास अपना शेयर होल्डिंग कितना है ये सब उस कंपनी के फंडामेंटल मे लिखा होता है।
- जब आप शेयर मार्केट के बेसिक्स और फन्डामेंटल को अछे से सिख लेते है तो आप को छोटे निवेश से शुरुआत करनी चाहिए कुछ समय तक जब आप को लगे की मेरा प्रदर्शन शेयर मार्केट मे अच्छा हो गया है तो इसके बाद आपको धीरे-धीरे अपनी निवेशक करने की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अनुभव प्राप्त करना होगा। जिसके मदद से आप एक अछे निवेशक बन पाएंगे। शेयर मार्केट के टर्मिनोलॉजी को सीखने के लिए आप को शेयर मार्केट से सम्बन्धित किताब को पढ़के और अनलाइन कोर्स को करके बहुत आसानी से इसके बारे मे सिख सकते है। शेयर मार्केट से सम्बन्धित किताबों की बात करे तो > दि इन्टेलिजन्ट इन्वेस्टर , कॉफी कैन इन्वेस्टर , वन उप ऑन वाल स्ट्रीट , ट्रेडिंग इन दि ज़ोन जैसी कितबे आप पढ़ सकते है। इनसे किताबों से आप को बहुत कुछ शेयर बाजार के बारे मे जानने को मिलेगा।
#2. शेयर मार्केट कैसे खेला जाता है ? ( Share market kaise khela jata hai ? )
- शेयर मार्केट खेलने का मतलब होता है कंपनियों के शेयरों का खरीदना और बेचना। आमतौर पर लोग शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं ताकि वे शेयर की कीमत में हो रहे बदलाव का फायदा उठा सकें। जब शेयर बाजार मे किसी भी शेयरो की कीमतों मे बदलाव आता है तो उस बदलाव के चलते शेयर होल्डर अपने निवेश पर मुनाफा या फिर नुकसान करते है।
- यदि कोई कंपनी दिन प्रति दिन शेयर बाजार मे अच्छा प्रदर्शन करती है तो उस कंपनी के शेयर होल्डर को अपने निवेश पर अच्छा मुनाफा होता है। यदि वही कंपनी का शेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उस कंपनी के शेयर होल्डर नुकसान मे होते है।
- शेयर मार्केट को खेलते समय यह महत्वपूर्ण ध्यान देने वाली बात होती है कि आप अपने निवेश के लिए समय समय पर बाजार का निरीक्षण करते रहे और अपने निवेश के लिए अच्छी तरह से जागरूक रहें। निवेश करने से पहले, आपको अपने आर्थिक लक्ष्य और रिस्क की स्पष्ट समझ होनी चाहिए।
- इसके साथ साथ आप काम टाइम मे यदि शेयर मार्केट से मुनाफा कामाना चाहते है तो ट्रेडिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जहा कुछ लोग लंबे समय के लिए शेयर को होल्ड करके और डिविडेंड का फायदा उठाते हुवे मुनाफा कमाते है। वही काम समय मे मुनाफा कमाने के लिए लोग ट्रेडिंग करके शेयर मार्केट से मुनाफा कमाते है।
- हमे इस बात का भी ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है की ट्रेडिंग मे यदि आप को कुछ वर्षों का अनुभव नहीं है तो आप बिना इसके नॉलेज और अनुभव के आप नुकसान मे हो सकते है। ट्रेडिंग करने से पहके इसके बारे मे आप को अछे से जानकारी लेनी होगी, नहीं तो आप आर्थिक रूप से बहुत बड़े संकट मे पड़ सकते है।
#3. शेयर मार्केट कैसे शुरू करे ?( How to start a share market investment ?)
- शेयर मार्केट शुरू करने के लिए सबसे पहले हमे एक डिमेट आकॉउन्ट खोलना होता है। जिसमे आप के द्वारा खरीदे गए शेयर को रखा जाता है। आज कल डिमेट आकॉउन्ट खोलना बहुत आसान हो गया है। केवल आप को कोई भी ब्रोकर चुनना है। और अपने डॉक्यूमेंट को उसपे अपलोडकर देना है, 24 घंटों मे आप का डिमेट आकॉउन्ट खुल जाएगा और आप अपने ब्रोकर एप की मदद से कोई भी शेयर खरीद या बेच पाएंगे।
- आप को शेयर मार्केट शुरू करने से पहले अपना एक आर्थिक लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इस लक्ष्य के माध्यम से आप अपने निवेस को सही तरीके से पूरा कर पाएंगे। निवेश करने से पहले ध्यान रहे की अपने निवेश को सावधानी पूर्वक ही और धीरे धीरे ही निवेश करे किसी के कहने या फिर अन्य लोग जिस तरह से निवेश कर रहे है, उनका नकल ( कॉपी )कर के निवेश ना करे।इससे आप आर्थिक संकट मे पड़ सकते है।
- आपको शेयर मार्केट के बारे में अध्ययन करना होगा। और इसे अछे से समझना होगा, आप इंटरनेट,शेयर बाजार से सम्बन्धित किताबें, या शेयर बाजार के एक्सपर्ट जिनका कई सालों सो अनुभव हो, उसके माध्यम से शेयर मार्केट के बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।