Best App For Share Market

Best Stock market trading app ? (शेयर बाजार के लिए अछे एप कोन से है ?)

देखा जाए तो, हम जो भी एप्प शेयर मार्केट मे निवेश करने के लिए इस्तेमाल करते है। वह धीरे धीरे हमे अछि लगमे लगती है, क्यू की हमने उस एप्प को ज्यादा इस्तेमाल किया हुवा होता है जिसके चलते हमे यह पता होता है की उस एप्प को किस तरह से इस्तेमाल करना है। लेकिन जिस तरह से नये लोग शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहते है, जिनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है। उनके लिए कोन सा एप्प बेहतर होगा? जैसा की हम जानते है की वह एप्प जिसका इन्टर फेस सिम्पल हो और लोगों को समझ मे आना चाहिए , ब्रोकरेज फीस ज्यादा ना हो , लोग आसानी से उसमे निवेश कर सके, और उसमे इंडियन स्टॉक के साथ साथ यू*एस और एस*जी*बी जैसे मार्केट मे भी निवेश करने की सुविधा होनी चाहिए। चलिए बात करते है उन बेहतरी एप्प की जो की नए यूजर के लिए रेलेवेंट हो सकते है। 

Zerodha Kite App :

 शेयर मार्केट मे निवेश के लिए ज्यादा तर लोग इस एप्प का इस्तेमा करना पसंद करते है। क्यू की इसका यूजरफेस काफी ज्यादा सिम्पल है। इस एप्प मे अपना अकॉउन्ट खोलने के लिए आप को कुछ फीस देनी होती है जो की 200 रुपये है। यदि आप इस एप्प की मदद से निवेश करते है तो सालन आप को 300 रुपये देने होते है जो की AMC(Annual Maintenance Charges) के लिए आप से लिए जाते है। सबसे अछि बात यह है की आप को Delivery के कोई पैसे नही लिए जाते है।बात करे इंट्राडे और F&O की तो हर एक ट्रेड पर आप को 20 रुपये चार्ज लगते है।

Groww App :

नए यूजर के लिए यह एप्प बहुत ही बढ़िया है क्यू की इसका एंटेर फेस काफी ज्यादा सिम्पल होने के साथ साथ ईजी भी है। नए यूजर इस एप्प की मदद से शेयर मार्केट के बारे बे बहुत कुछ जान सकते है। बात करे इसके अकॉउन्ट ओपनिंग चार्जेस के बतरते मे तो वह 0 रुपये है, इसपे आप बिल्कुल फ्री मे अपना अकॉउन्ट खोलवा सकते है। Annual Maintenance Charges की बात करे तो वह भी 0 रुपये है। और आप को किसी भी तरह का स्टॉक डेलीवेरी चार्जेस भी नहीं देने होंगे। लेकिन इंट्राडे और F&O मे ट्रेडिंग के पर ट्रेड के 20 रुपये देने होंगे।

Angel Broking App :

यदि आप स्टॉक के साथ साथ मल्टी कोमोडिटी मार्केट मे भी इन्वेस्ट करना चाहते है। तो यह एप्प इसके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कई लोगो को केवल कोमोडिटी मार्केट मे ही इन्वेस्ट करना पसंद होता है। क्यू की दिन प्रति दिन इसके भाव बढ़ते रहते है। बात करे इस एप्प के अकॉउन्ट ओपनिंग चार्जेस की तो बिल्कुल फ्री है और Annual Maintenance Charges के लिए यह एप्प 240 रुपये लेती है। जहा तक डेलीवेरी की बात है तो वह भी फ्री है मतलब कोई भी स्टॉक को खरीदने और बेचने का चार्जेस 0 रुपये होगा। पर इंट्राडे और F&O पे प्रति ट्रेड 20 रुपये देने पड़ सकते है।

Paytm Money App :

 Paytm Money App की मदद से आप अलग अलग इंवेसमेंट ऑप्शन मे इन्वेस्ट कर सकते है। जैसे की म्यूचुअल फंड, गोल्ड , क्रूड ऑइल , स्टॉक्स जैसे अन्य जगहों पे इन्वेस्ट कर सक्ते है। बात की जाए इसके अकॉउन्ट ओपनिंग की तो वह 200 रुपये से शुरू होता है। और इसके Annual Maintenance Charges की बात करे तो वह बिल्कुल फ्री है और इसके साथ साथ आप को डेलीवेरी भी फ्री का सुविधा दिया गया है। शेयर के खरी और बेचने पर किसी भी तरह का फीस नहीं लगेगा। इसमे आप को इंट्राडे और F&O पर, प्रति ट्रेड 10 रूपेर के लगभग फीस देनी पड़ सकती है। इसके अलावा, पेटीएम मनी एप्प उपयोगकर्ता के लिए सुरक्षित और आसान तरीके से निवेश करने का एक शानदार माध्यम है।

Upstox Pro App :

 अपस्टॉक्स जाना माना और यूजर फ़्रेंडली इन्टर फेस वाला एप्प है। इसमे कई तरह के नये फीचर्स भी दिए गए है। हाला की इसके चार्जेस थोड़े ज्यादा होने के कारण नए यूजर इसे इसे इस्तेमाल करना नहीं चाहते है। बात करे इसके चार्जेस की तो इसका आकॉउन्ट ओपनिंग चार्जेस ही 299 रुपये है और Annual Maintenance Charges लगभग 300 रुपये हो जाते है। जहा तक स्टॉक के  डेलीवेरी की बात है तो वह बिल्कुल फ्री है जिसेके आप को किसी भी तरह के पैसे नहीं देने होंगे। जिस तरह सभी एप्प इंट्राडे और F&O मे ट्रेड के 20 रुपये चार्ज करते है वही येभी एप्प इतने ही फीस चार्ज करता है। 

 

Leave a comment